6000mAh बैटरी के साथ भारतीय मार्किट में ग्राहकों की पहली पसंद बने ये दमदार स्मार्टफोन

125

बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन्स काफी हाई-टेक और अडवांस हो गए हैं। फोन की बैटरी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। आज के समय में यूजर्स को वे स्मार्टफोन्स ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें दमदार बैटरी के साथ और भी कई धांसू फीचर मौजूद हों।

यही कारण है कि इस वक्त बाजार में 6000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन्स भी मौजूद है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दमदार स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें आपको 6000mAh की बैटरी के साथ ही दूसरे कई धांसू फीचर मिल जाएंगे।

Poco M3- 11,999 रुपये में ये एक शानदार स्मार्टफोन है. Poco M3 एंड्राइड 10 ओएस पर बेस्ड है और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में आपको 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Realme Narzo 20- दमदार बैटरी और स्टोरेज के मामले में रियलमी का ये फोन भी अच्छा ऑप्शन है. आप इस फोन को 11, 499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम का सपोर्ट इसमें दिया गया है. फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है.

Moto G9 Power- 6.8 इंच का एचडी+आईपीएस डिस्प्ले वाला मोटोरोला का ये फोन भी बड़ी बैटरी और स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है. Moto G9 Power एंड्राइड 10 ओएस और octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here