शादी के 40 साल होने पर ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुई नीतू कपूर, शेयर किया ये ख़ास विडियो

665
rishi

नीतू कपूर  और ऋषि कपूर की जोड़ी को सिनेमाजगत में पॉवरफुल कपल कहा जाता है। इन दोनों की शादी को 40 साल हो चुके हैं। ये दोनों अक्सर किसी न किसी अवॉर्ड फंक्शन या फिर पार्टी में एक साथ स्पॉट होते हैं।

नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वीडियो में इन दोनों की फिल्मों के कुछ क्लिप और तस्वीरे हैं. साथ में गाना चल रहा है- हम हैं इस पल यहां, जाने हों कल कहां…इस वीडियो को देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है. नीतू कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस और करीबी लोग कमेंट कर रहे हैं.

जहां पर नीतू कपूर हर पल उनके साथ रहीं. वो भारत लौट आए थे और अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और इस बारल वो हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए चले गए. कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी.

इन दोनों सितारों की लव स्टोरी जितनी मशहूर है उतना ही मशहूर इन दोनों की शादी का किस्सा भी है। दोनों ने हाल ही में शादी की सालगिरह मनाई है। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों की शादी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here