18 जनवरी को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Oppo Reno 5 Pro 5G, ये होगा संभव मूल्य

59

Oppo ने अपनी Reno 5 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G की मार्केट में एंट्री हो गई है। दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले और चार रियर कैमरे से लैस हैं।

दिसंबर में चीन में लांच किए जा चुके Oppo Reno 5 Pro 5G फोन दो वेरियंट में आता है. 8GB + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 38,200 रुपये) तो 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 42,700 रुपये) है.

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में ओप्पो रेनो 5 5G की शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 3399 रुपये (करीब 38,300 रुपये) है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी।

फीचर की बात करें तो Oppo Reno 5 Pro 5G में 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 92.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 420PPI पिक्सल डेंसिटी होगी. मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस इस स्‍मार्टफोन में ARM G77 MC9 जीपीयू 12 जीबी रैम मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here