IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने लगाया अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक

61

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया. इस शतक के साथ कई कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम जुड़ गए.

ये उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक रहा. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जमाया चौथा शतक है. रोहित के शतक पर सुरेश रैना ने शानदार बधाई दी है. फिलहाल, रोहित और रहाणे के बीच एक अच्छी साझेदारी बनती दिख रही है. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी की नुमाइश कर रहे हैं.

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत में खेलते हुए 200 छक्के लगाए हैं, और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर धोनी हैं. धोनी ने भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट में 175 छक्के लगाए हैं, जब्कि कप्तान कोहली ने 110 छक्के लगाए हैं.

बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 227 रन के अंतर से हराया था. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here