POCO M3 स्मार्टफोन आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, मिलेंगे दमदार फीचर्स वो भी बजट में

66

POCO कंपनी का नया POCO M3 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इसे इवेंट के जरिये आज दोपहर को लॉन्च किया जा रहा है। ये कंपनी की ओर से साल 2021 का पहला लॉन्च इवेंट होगा।

फोन की लॉन्चिंग दोपहर पोको के ऑफिशियल यूट्यूब और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध की जाएगी। ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसकी कीमत 11,000 रुपये के अंदर होने की उम्मीद है।

Poco M3 में 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. पोको ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट दिया है. ये 6GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज के साथ आता है.

कंपनी ने इसे 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. पोको का ये फोन Android 11 पर आधारित लेटेस्ट MIUI पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर पोको M3 में फोन में में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है है. इस में प्राइमेरी कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का है, जबकि f/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के दो लेंस मिलते हैं, जिसमें एक डेप्थ सेंसर और दूसरा माइक्रो लेंस हैं. फोन के फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here