Xiaomi ने जुलाई महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ के तहत Redmi Note 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया था जो इंडियन फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है।
ऐसे ही फैन्स के लिए शाओमी एक खास ऑफर लेकर आई है जिसके तहत दो दिनों तक रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को 2,500 रुपये की तक छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह स्पेशल ऑफर आज यानि 22 दिसंबर से ही शुरू हो गया है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 9 फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Redmi Note 9 भारत में Realme 6i को टक्कर देता है. इस फोन में दो वेरिएंट मिलते हैं. जिसमें 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी वाले फोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते है.दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 MP का और चौथा लेंस 2 MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है.