इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, प्रैक्टिस सेशन से पहले इस अंदाज़ में दिखे खिलाड़ी

56

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में भारतीय टीम जुट चुकी है। 5 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है।शृंखला की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को जोशीले संदेश के साथ स्वागत किया।

भारतीय टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी एक तस्वीर में ईशांत अपने साथी खिलाड़ी को गले लगाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है की ईशांत चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। एक अन्य तस्वीर में भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण अपने अन्य साथियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स का क्वारंटीन पहले ही पूरा हो चुका है और वे ट्रेनिंग कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अब क्वारंटीन से बाहर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here