अधिकतर भारतीयों में COVID19 Vaccine को लेकर हिचकिचाहट बरकरार, एक्सपर्ट बोले-‘डरने की नहीं जरूरत’

10

भारत को 2021 की शुरुआत में कोरोनावायरस की वैक्सीन मिलने की संभावना है. नागरिकों के वैक्सिनेशन के लिए देश में तैयारियां भी जोरों पर हैं. लेकिन भारतीयों को वैक्सीन लगवाने की जल्दी नहीं है. वे पहले इससे जुड़ी चिंताओं के दूर होने का इंतजार करने के लिए तैयार हैं. यह बात एक ट्विटर पोल से सामने आई है. ट्विटर पर एक पोल के जरिए कोविड19 वैक्सिनेशन को लेकर पाठकों की राय जानने की कोशिश की.

दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी थी लेकिन लोकल सर्किल्स के सर्वे में ये बात साफ हो चुकी है कि देश के करीब 70 फीसदी नागरिकों में इसको लगवाने को लेकर कोई जल्दी नहीं है और इसे लेकर हिचकिचाहट है.

इस सर्वे के लिए भारत के 224 जिलों में 18,000 से ज्यादा लोगों से बात की गई. इस सर्वे में शामिल लोगों में 69 फीसदी पुरुष थे जबकि 31 फीसदी महिलाएं थीं. 51 फीसदी लोग टियर 1 शहरों से थे जबकि 31 फीसदी लोग टियर 2 शहरों से थे. इसके अलावा टियर-3, टियर-4 और ग्रामीण जिलों से शामिल लोगों की संख्या 18 फीसदी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here