जानिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स के बारे में जिसने साल 2020 में किया सबसे बड़ा दान…

35

दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले साल 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा एकल दान दिया. द क्रॉनिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी की सबसे बड़े डोनेशंस की सालाना सूची के मुताबिक बेजोस ने वर्ष 2020 में 73.1 हजार करोड़ रुपये (1 हजार करोड़ डॉलर) का दान किया किया था. बेजोस ने यह दान जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया था.

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करते हुए बताया गया है कि बेजोस पर्यावरण प्रेमी हैं. उन्होंने इतनी बड़ी रकम के जरिए बेजोस अर्थ फंड लांच किया है. इस फंड के जरिए जलवायू संकट से निपटने के लिए हो रहे शोध में मदद की जाएगी. वहीं इस फंड के तहत 16 अलग अलग ग्रुप को 57.8 हजार करोड़ का दान किया जा चुका है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर क्रमशः फिल नाइट और उनकी पत्नी पैनी नाइट का नाम आता है. पति और पत्नी दोनो ने संयुक्त रूप से नाइट फाउंडेशन को 6.6 हजार करोड़ तो यूनिवर्सिटी ऑफ ओरेगोन को 2.2 हजार करोड़ रुपये का दान किया है. जिसमें से नाइक कंपनी के मालिक फिल नाइट ने 6.6 हजार करोड़ का दान किया है तो वहीं पैनी नाइट ने 2.2 हजार करोड़ का दान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here