यहाँ जानिए आखिर कोरोना के बाद पक्षियों के बीच फैली महामारी इंसानों के लिए कितनी होगी खतरनाक

20

मध्य प्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्यों में लगातार पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से जानकारी लेने के दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की और जिला स्तर पर निगरानी का निर्देश दिया।

राज्य में दक्षिण भारत के राज्यों से मुर्गे के व्यापार पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है। बर्ड फ्लू को लेकर 7 राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है. 4 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में राजस्थान, केरल और एमपी के पक्षियों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं जिनमें बर्ड फ्लू का H5N8 वायरस मिले हैं. जबकि हिमाचल के सैंपल में H5N1 वायरस पाए गए हैं.

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जानते हैं. पक्षियों से एक दूसरे में फैलने वाले वाला यह वायरस बेहद संक्रामक होता है. इसके कई सारे स्ट्रेन होते हैं लेकिन सबसे खतरनाक स्ट्रेन H5N1 होता है. प्रवासी पक्षियों के जरिए इस वायरस का एक देश से दूसरे देश में प्रसार होता है.

1 COMMENT

  1. खबर खुद न पड़कर टीवी चैनल या रेडियों की तरह सुनना ही बहुत अच्छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here