Jeep India ने अपनी एसयूवी Compass के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज भारतीय मार्किट में किया पेश

41

जीप कम्पास नया रूप अगले महीने भारत में अनावरण किया गया है, अपनी शुरुआत से आगे। निवर्तमान मॉडल की तुलना में एसयूवी को ताज़ा स्टाइल, एक नया इंटीरियर और अधिक सुविधाएँ मिलती हैं।तकरीबन तीन सालों के बाद पहली बार कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेट किया है।

कंपनी ने Jeep Compass को पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया था, लेकिन पहली बार इस एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करने वाली है। जानकारों का मानना है कि इस महीने के अंत तक इसकी बुकिंग को शुरू किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं यह नई Compass पिछले मॉडल के मुकाबले कितनी बेहतर है‌?

360 डिग्री पार्किंग कैमरा और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है173hp, 2.0-लीटर डीजल और 163hp, 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है फरवरी 2021 में कम्पास फेसलिफ्ट लॉन्च कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन पर ज्यादा काम किया है, इसके फ्रंट को और भी एग्रेसिव बनाया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 7 स्लैट बड़े ग्रिल दिए हैं और उस पर क्रोम का फीनिश किया गया है। नए शॉर्प और स्लिक हेडलैंप, अपडेटेड बंपर के साथ LED लाइटिंग इस एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें नए डिजाइन का एलॉय व्हील भी दिया गया है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here