Budget 2021: शशि थरूर ने आम बजट पर चुटकी लेते हुए ‘मोटर मैकेनिक’ से की बीजेपी सरकार की तुलना

34

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र की तरफ काफी जोर दिया गया। स्वास्थ्य खर्च को बढ़ाकर 137 फीसद बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रखा गया।

इसके अलावा अलग-अलग सेक्टर के लिए घोषणाएं की गई। इन सभी घोषणाओं के बाद आलोचनाएं भी शुरू हो गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई बड़े नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा।

शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा है, ”बीजेपी की ये सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है, “मैं तुम्हारी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है. #Budget2021”

सीपीएम नेता मोहम्मद अली ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है. मोहम्मद सलीम अली ने कहा है, ”इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX.” सीपीएम नेता सलीम अली ने भी बजट की कड़ी आलोचना की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, ”हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here