उदयपुर के इस किले में पति जैद संग हनीमून मना रही गौहर खान, कपल की रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

39

जानी मानी अभिनेत्री   एवं एवं ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। गौहर खान ने पिछले साल के अंत में जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग निकाह किया। लेकिन निकाह के तुरंत बाद ही गौहर को अपने काम पर वापस लौटना पड़ा, जिसके कारण निकाह के बाद वह अपने पति के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई।

गौर खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ लिखा ,’जब मैं सफर पर जाती हूँ तो इस कदर ही खुश हो जाती हूँ जाहिर है पति के साथ मेरी पहली छुट्टियां है गौहर खान वीडियो में दोस्ताना फिल्म क्र गाने पर मस्ती से डांस कर रही है इस वीडियो को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे है साथ ही गौहर की खूब तारीफ भी कर रहे है।

गौहर खान और ज़ैद दरबार बीते 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे कोरोना के कारन गौहर और ज़ैद की शादी में खास दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल थे दोनों की शदी की फोटोज जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here