फिल्म भेड़िया की शूटिंग के दौरान इस बच्चे पर अपना दिल हार बैठे Varun Dhawan, कृति सेनन ने शेयर किया वीडियो

24

कृति सेनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं। शूट के दौरान फिल्म के कास्ट जमकर मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। इस संबंध में कृति सेनन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन एक केक काटते हैं और उसे अपने साथ में खड़े एक फैन को खाने के लिए शेयर करते हैं।

दरअसल, शादी के कुछ दिन बाद ही वरुण काम पर वापस लौट आए हैं और इन दिनों वह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हैं अपनी आगामी फिल्म भेड़िया की शूटिंग में व्यस्थ हैं। वहीं शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी मुलाकात एक छोटे से बच्चे से हुई जिसका का क्यूट सा वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “इससे शायद आपका दिन बन जाए. हम सभी कभी न कभी उस बच्ची की जगह रह चुके हैं. नहीं रहे क्या. साथ ही उन्होंने एक्टर को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने बच्ची के साथ ऐसा किया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here