Bigg Boss 14: राखी सावंत ने जाहिर की अपनी इच्छा, अभिनव शुक्ला के बच्चे की बनना चाहती हैं माँ

27

ब‍िग बॉस 14 के घर में ड्रामा क्वीन राखी सावंत लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। कभी जूली तो कभी रोमांस की क्वीन. एक तरफ जहां राखी घर के सदस्यों से झगड़ते दिखाई देती हैं। वहीं दूसरी तरफ वह अभिनव शुक्ला पर डोरे डालते हुई भी नजर आती हैं।

हालांकि लोगों को एंटरटेन करने वाली राखी ने कई बार शो में अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। बीते एपिसोड में उन्होंने सोनाली फोगाट के सामने एक और बड़े राज से पर्दा उठाया है।

घर में राखी लगातार अभिनव शुक्ला को अट्रैक्ट करती हुई नजर आती हैं. वह अभिनव से खुलेआम प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राखी बाथरूम एरिया में सोनाली फोगट के सामने अभिनव के लिए अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करती हुई नजर आती हैं.

राखी कहती हैं कि उनके पास जीवन में सब कुछ है लेकिन प्यार नहीं है. वह सोनाली से कहती हैं कि वह अभिनव और रुबीना के रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहती है. राखी कहती हैं, “मैं चाहती हूं कि वह मेरे आउटडोर शूट पर मेरा साथ दें, मुझे कॉफी डेट पर ले जाएं, फिल्में देखने जाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here