Hyundai ने दिखाई MPV सेगमेंट Staria की पहली झलक, बड़ी फैमिली के लिए फिट हैं ये कार

20

Hyundai ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) Staria की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी झलक दिखा दी है। Hyundai Staria भारत में मिलने वाली आम एमपीवीज से आकार और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर साबित हो सकती है। ये एक 7 सीटर कार है जो बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

हुंडई ने दावा किया है आने वाले सप्ताह में स्टारिया और स्टारिया प्रीमियम के डिजाइन के बारे में जानकारी देगी। हालांकि, टीजर के हिसाब से ये कार काफी प्रीमियम नजर आ रही है। साथ ही इसमें ज्यादा स्पेस भी दिख रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला इनोवा क्रिस्टा से होगा।

नई MPV लाइन अप कॉन्सेप्ट इमेजेस एक ‘स्पेसशिप’ जैसी डिजाइन हो सकती है। इस कार में पैनारोमिक व्यू विंडो दिया गया है। इस कार में लोअर-बेल्ट लाइन दिया गया है जिससे यह अंदर से अधिक स्पेसियस लगती है। बड़ी फैमिली के लिए यह कार काफी उपयोगी होगी। कार का केबिन और फीचर्स काफी प्रीमियम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here