Ind Vs Eng: तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

35

भारत इंग्लैंड की टी-20 सीरीज चल रही है पांच मैच की सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने दो दो मैच जीत लिए हैं. टी-20 सीरीज के बाद दोनों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके सभी मैच पुणे में होने वाले हैं.

अब टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस वनडे टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज इस समय 2-2 की बराबरी पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया।

टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू इनिंग में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की आतिशी पारी खेली। गेंदबाजी में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 20 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिगंटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here