Q1 रिजल्ट जारी : बजाज फिनसर्व का मुनाफा जून तिमाही में 31% घटकर 833 करोड़ रुपए रहा, लेकिन महामारी के चलते लाइफ इंश्योरेंस में मजबूत ग्रोथ

13
Bajaj Finserv

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फिनसर्व ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 833 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1215 करोड़ रुपए रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का 31% मुनाफा घटा है।

कंपनी की टोटल इनकम भी 14,192 करोड़ रुपए से 2% घटकर 13,949 करोड़ रुपए हो गई है।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि महामारी के मुश्किल दौर में हमारा फोकस रिस्क मैनेज करने पर है। साथ में ग्रोथ पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी की आय 6615 करोड़ रुपए से बढ़कर 6937 करोड़ रुपए हो गया है।

महामारी के चलते लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में ग्रोथ
लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस ने जून तिमाही में जगह-जगह सख्त लॉकडाउन के बावजूद मजबूत हुआ है। इस दौरान नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 75% ग्रोथ दर्ज की गई। साथ में प्रीमियम रिन्युवल भी 27% बढ़ी है।

सेगमेंट वाइज बात करें तो बजाज फिनसर्व को जनरल इश्योरेंस बिजनेस से 362 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो सालभर पहले 395 करोड़ रुपए रही थी। इसी तरह लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस का प्रॉफिट भी 130 करोड़ रुपए से घटकर 84 करोड़ रुपए का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here