Honda ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Honda H’ness CB350 को किया रिकॉल, बताई ये बड़ी वजह

56

होंडा टू-व्हीलर्स ने हाल ही में लॉन्च किए गए हाइनेस सीबी350 मोटरसाइकिल को रिकॉल करने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 नवंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक बनाए गए हाइनेस सीबी350 मॉडलों को कंपनी रिकॉल कर रही है, क्योंकि इन बाइक्स के चौथे गियर में खराबी सामने आई है।

होंडा जिन बाइक्स को रिकॉल कर रही है. उसके लिए कंपनी खुद कस्टमर से फोन कॉल, SMS या ईमेल के जरिए संपर्क करेगी. वहीं होंडा का कहना है कि, अभी तक ट्रांसमिशन में ऑन रोड किसी भी बाइक में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन फिर भी कंपनी एक बैच की बाइक्स को सही करने के लिए रिकॉल कर रही है. होंडा के अनुसार H’ness CB350 बाइक के चौथे गियर में समस्या आई थी जिसके बाद कंपनी ने बाइक्स को रिकॉल करने का फैसला किया है.

H’Ness CB350 में 348.36 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन होगा. यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम क्षमता देगा. 3,000 rpm पर यह क्षमता 30 Nm टॉर्क का होगा. कंपनी का दावा है कि इस इंजन को हाल्फ-डुपलेक्स क्रैडल फ्रेम पर माउंट किया गया हे. इसमें पहले पहिये में 310mm का डिस्क और पिछले पहिये में 240mm का डिस्क लगा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here