Samsung Galaxy M12 इस मूल्य के साथ भारतीय मार्किट में होगा लांच, जानिए इसके फीचर्स

108

Samsung Galaxy M12 मार्च की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इससे पहले इसी महीने Samsung Galaxy M12 को वियतनाम में लॉन्च किया गया है। Galaxy M12 पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Samsung Galaxy M12 भारतीय कीमत लॉन्चिंग से पहले सामने आई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M12 की भारतीय बाजार में कीमत 12,000 रुपये से कम होगी, हालांकि यह सिर्फ लीक रिपोर्ट है, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकि है। सैमसंग ने लॉन्चिंग तारीख के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

साउथ कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी साल की शुरुआत से ही नए लॉन्‍च कर रही है और उसने हाल ही में लॉन्‍च गैलेक्‍सी एम02 (Galaxy M02), गैलेक्‍सी एम02एस (Galaxy M02s) और गैलेक्‍सी ए12 (Galaxy A12)के साथ किफायती स्‍मार्टफोन बाजार में एक बड़ा प्रभाव पैदा किया है। कंपनी के ये सभी फोन 15000 रुपये से कम कीमत के हैं।

गैलेक्‍सी एम सीरीज को 2019 में लॉन्‍च किया गया था और तब से ये युवाओं के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है। इस माह की शुरुआत में सैमसंग ने गैलेक्‍सी एम02 को 5000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्‍च किया था। एक अच्‍छे कैमरा और बड़ी स्‍क्रीन के साथ आने वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपये (2GB+32GB वेरिएंट) से शुरू है। नवीनतम सैमसंग गैलेक्‍सी एम02एस ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नई खलबली मचाई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here