IND vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने लिया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला, यहाँ देखें पूरा मैच

28

भारत और इंग्लैड (India vs England) के बीच अहमदाबाद के मोटेरा मैदान (Motera Stadium) पर आज से पिंक बॉल टेस्ट शुरू हो रहा है.इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. डे-नाइट खेला जाने वाला ये टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम है.

मोटेरा स्टेडियम को करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस स्टेडियम को दोबारा तैयार होने में पांच साल लगे हैं और इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की जगह है. कोविड 19 की वजह से हालांकि इस मैच को देखने का मौका सिर्फ 55 हजार लोगों को ही मिलेगा.

पिंक बॉल टेस्ट होने की वजह से दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. इसके अलावा उमेश यादव को भी पिंक बॉल टेस्ट में मौका मिलना तय है. पिछले टेस्ट का हिस्सा रहे कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.

भारत का तीसरा जबकि इंग्लैंड का चौथा पिंक बॉल टेस्ट होगा. भारत के लिए अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड की टीम ने घर से बाहर एक भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं जीता है. वहीं घर में खेला एकमात्र डे-नाइट टेस्ट भारत ने सिर्फ 3 दिन में जीत लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here