IPL 2021: चेन्नई और हैदराबाद के बीच आज होगी काटे की टक्कर, लेकिन कोरोना संकट के कारण हुआ ये…

25

टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मैच में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदाराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी.

तीन बार की चैंपियन आईपीएल के 13वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम जारी सीजन में वैसा ही प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए वह जानी जाती है.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सीएसके के लिए इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने रविवार को बैंगलोर के खिलाफ हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर RCB को हार का स्वाद चखाया था. वो गेंदबाजी में भी विकेट निकाल कर देते हैं और फील्डिंग के मामले में तो उनके जैसा कोई नहीं. कई मौको पर उन्होंने रन आउट करके विपक्षी टीम को चौका दिया है.

कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में यह आईपीएल के 14वें सीजन का यह पहला मैच होगा. चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं. टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी. हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल कौथकर , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here