Maruti Suzuki ने अपनी कार Swift को भारत में इन अपडेट्स के साथ किया लांच, देखें मूल्य

35

श की सबसे बड़ी कार बनाने कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Swift को भारत में खूब पसंद किया जाता है। ये कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। कंपनी ने स्विफ्ट का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसके फ्रंट को अपग्रेड किया गया है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को तगड़ा मिडलाइफ मेकओवर दिया गया है जो आने वाले दिनों में ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा. फेसलिफ्टेड स्विफ्ट ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की थी.

जहां तब से जापान और यूरोप जैसे चुनिंदा बाजारों में इसकी बिक्री हो रही है. स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन मॉडल 2017 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब इसका लेटेस्ट मॉडल जल्द ही एक बड़े अपडेट के साथ सामने आ चुका है.

सेफ्टी फीचर पर नजर डाले तो AGS वेरिएंट में Electronic Stability Program (ESP) के साथ ही हिल होल्ड (hill-hold) की सुविधा दी गई है। इसमें दिया गया ये फीचर व्हीकल को फिसलने से बचाता है। इस तकनीकी की वजह से गाड़ी ढ़लान पर या रुक-रुक कर चलने वाली कंडीशन में फिसलने से बचती है।

फेसलिफ्ट स्विफ्ट लॉन्च से पहले कंपनी ने इस व्हीकल का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया था. डिजाइन की बात करें तो स्विफ्ट 2021 में ज्यादा बदलाव नहीं हुए और ये गाड़ी ठीक अपने इंटरनेशनल वेरिएंट की तरह ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here