IND vs ENG 4th T20: आज शाम दोनों टीमों के बीच होगा मुकाबला, टीम इंडिया के लिए होगी करो या मरो की स्थिति

30

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी. भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड से फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है वह चौथे मुकाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा.

टी20 इंटरनेशनल में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें 9 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.  भारतीय सरज़ीमन पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैच इंग्लैंड ने और चार मैच भारत ने जीते हैं.

तीसरे टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम चौथे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है. अगर चौथे टी20 में पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल दिखती है, तो कप्तान इयोन मोर्गन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कर्रन की जगह स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here