IPL 2021: विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही राजस्थान क्या हरा पाएगी मुंबई के बिग हिटर्स को ?

39

IPL 2021 के 24वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। मुंबई को जहां अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि राजस्थान का इस सीजन प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (201 रन) ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. मुंबई का यह बल्लेबाज और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक दोनों बड़ी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.

मुंबई की सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम है जो इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. उसके मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (154 रन), ईशान किशन (73 रन), हार्दिक पांड्या (36 रन), क्रुणाल पांड्या (29 रन) और कीरोन पोलार्ड (65 रन) शामिल हैं.

दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आज होने वाला यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच मुकाबले खेले हैं। दोनों टीमों ने पांच मैचों में दो-दो मैच जीते हैं। आईए आपको बताते हैं कि ये होने वाला मुकाबला आप कब-कहां और कैसे देखे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here