भाईंदर पुलिस की हिरासत से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम दुर्गेश गुप्ता (20) है, जो 3 दिन पहले न्यायालय से आते समय चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुगुटलाल पाटील ने बताया कि आरोपी एक चोरी के मामले में गिरफ्तार था | और विगत गुरुवार वह पुलिस की चलती गाड़ी से फरार हो गया था। पुलिस को गुप्ता के अंटॉप हिल परिसर में होने की सूचना मिली, जिसकी पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।