आज होगा 6 प्रभाग समितियों का चुनाव .
मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा की 6 प्रभाग समितियों का चुनाव 20 अक्टूबर को ऑनलाइन संपन्न होगा। फिलहाल, सभी समितियों पर बीजेपी का कब्जा है।
96 सदस्यीय मीरा-भाईंदर मनपा में बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के क्रमश : 61, 22 और 12 नगरसेवक हैं।
इस वार प्रभाग 1-6 पर बीजेपी से क्रमशः नयना म्हात्रे, पंकज पांडेय, गणेश शेट्टी, प्रीति पाटील, अनिल विरानी और मोहन महात्रे मैदान में हैं। प्रभाग 2 और 5 में बीजेपी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं है।