सब्जी मंडियों से गायब सोशल-डिस्टनसिंग.

7
sabji mandi

मीरा-भाईंदर में घटते मामलों के साथ लोगो में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। सब्जी मंडियों से सोशल-डिस्टनसिंग पूरी तरह से गायब है औरN बिना मास्क के कई लोग घूमते दिख जाएंगे।सब्जी-मंडियों में भीड़ देखकर लगता है जैसे शहर में कोरोना गायब हो चुका है। दूसरी लहर के कहर का असर खत्म हुए अभी कुछ महीने ही बीते है और उसपर लोगो की यह लापरवाही चिंता का सबब बन रहा है।

केबिन रोड सब्जी मंडी, जेसल पार्क सब्जी मंडी, मीरा-रोड, भाईंदर पश्चिम इत्यादि सभी सब्जी मंडियों में हो रही भीड़ से सोशल-डिस्टनसिंग पूरी तरह से गायब हो चुका है। ‘दो गज की दूरी है जरूरी’ अब पुराना नारा बन चुका है। सब्जी विक्रेता बिना मास्क के सब्जी बेचते आसानी से नजर आ जायेंगे।

मनपा कोरोना नियमो को तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन पहले के मुकाबले कार्रवाई कम होती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here