पश्चिम बंगाल चुनाव: गांधी स्टेच्यू के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी, पेंटिंग्स बनाती आई नजर

21

चुनाव आयोग की ओर से प्रचार करने पर 24 घंटे के बैन के विरोध में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं। धरने पर बैठने के दौरान वह पेंटिंग्स बनाने में व्यस्त हैं। कई पेंटिंग्स बनाकर उन्होंने अपने समर्थकों को भी दिखाई हैं।

व्हीलचेयर पर टीएमसी प्रमुख लगभग 11:40 बजे धरना पर पहुंची। उनके साथ कोई भी टीएमसी नेता या समर्थकों नहीं था। टीएमसी नेता ने कहा, “धरना स्थल के पास पार्टी के किसी भी नेता को जाने की अनुमति नहीं है।”

गांधी स्टेच्यू के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी पेटिंग की शौकीन रही हैं। व्हीलचेयर पर आईं ममता बनर्जी एक खाली कैनवास, कुछ पेंटब्रश और कलर अपने साथ लेकर आई हैं। उनके आसपास भीड़ न जुट सके, इसलिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। वह अकेले ही धरनास्थल पर बैठी हैं।जहां पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी धरना दे रही है, वह क्षेत्र भारतीय सेना की पूर्वी कमान के अंडर आता है।

पूर्वी कमान के अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इस क्षेत्र में ममता बनर्जी के धरने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए सुबह 9:40 बजे एक आवेदन पेश किया था। लेकिन सेना ने अभी भी धरने के लिए अपनी जगह नहीं दी गई है। यह प्रक्रिया के तहत है और एनओसी अभी तक जारी नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here