असम चुनाव: बोकाखाट में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी कहा, “कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार”

23

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021)  पश्चिम बंगाल (West Bengal) असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव महज कुछ ही दिन का वक्त बचा है ऐसे में इन राज्यों में सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि अब ये तय हो गया है असम में दूसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। असम में दूसरी बार NDA की सरकार आएगी। असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार होगी। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान महिलाओं के खाते में पैसा पहुंंचाने का काम किया गया। रिफाइनरी के प्रोडक्शन को भी बढ़ाया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है। सरकार ने शिकारियों को जेल में डाला है। हम जानवरों की सुरक्षा के साथ-साथ असम के लोगों के लिए सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा जब केंद्र और असम में कांग्रेस सत्ता में थी, तब डबल लापरवाही और डबल भ्रष्टाचार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here