स्वामी चिद्भवानंद की भगवद गीता का किंडल वर्जन PM Modi ने किया लांच कहा,”गीता हमें प्रेरणा देती है”

45

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवद गीता का किंडन वर्जन लॉन्च किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. यह कार्यक्रम 11 मार्च को यानी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10.25 पर शुरू हुआ.

पीएम मोदी ने भगवद गीता के किंडल वर्जन को लॉन्च करते हुए कहा, ‘गीता हमें सोचने पर मजबूर करती है. यह हमें सवाल करने के लिए प्रेरित करती है. यह बहस को प्रोत्साहित करती है और हमारे दिमाग को खुला रखती है. गीता से प्रेरित कोई भी व्यक्ति हमेशा स्वभाव से दयालु और स्वभाव से लोकतांत्रिक होगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हाल के दिनों में जब दुनिया को दवाओं की जरूरत थी, भारत ने उन्हें प्रदान करने के लिए जो कुछ भी करना चाहिए था, वह किया. भारत इस बात पर अड़ा हुआ है कि दुनिया भर में मेड इन इंडिया के टीके चल रहे हैं. हम मानवता की मदद करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ करना चाहते हैं. गीता हमें यही सिखाती है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here