बंगाल चुनाव: अमित शाह ने चुनावी सभा में दीदी पर साधा निशाना कहा, “मुसलमानों को कह दो…”

19

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक रोड शो किया और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों में भाजपा को मजबूत करने की अपील की। उनका कारवां अमडंगा में मैत्री विजय मोड़ से नीलगंज मोड़ की तरफ जैसे ही बढ़ा भाजपा समर्थकों ने शाह के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।

नदिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती हैं कि मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे. ये सारी बातें फैलाओ. दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है. इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है.

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर मृतक लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी-अभी इनकी एक ऑडियो क्लिप आई. उत्तर बंगाल के कूच बिहार में 4 लोग मारे गए. दीदी कह रही हैं उनका अंतिम संस्कार मत करना. मैं आऊंगी उनको ट्रक में रखेंगे, उनको घुमाएंगे और वोट बटोरेंगे. अरे दीदी शर्म करो. मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हो.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here