कृषि कानून को लेकर राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार पर कसा तंज़ कहा, “किसानों के प्रति क्रूरता का व्यवहार…”

30

तीन नए कृषि कानूनों को लेकर अभी तक किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के मंत्रियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। अब एक बार फिर से वार्ता हो रही है। किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चालीस दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

इन सबके बीच कांग्रेस पूरी तरह से किसानों का समर्थन कर रही हैं.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार एवं किसान संगठनों के बीच नए दौर की बातचीत से पहले सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार सर्दी एवं बारिश के बीच सड़कों पर बैठे किसानों के प्रति क्रूरता का व्यवहार कर रही है.

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी कई बार ट्विटर पर कविताओं के माध्यम से किसानों की हौसलाफजाई करते रहे हैं. इस बार भी राहुल गांधी ने इस मसले पर सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर कुछ पंक्तियां पोस्ट की हैं.

सरकार और किसानों के बीच गतिरोध की दो सबसे बड़े मुद्दे पर बातचीत वहीं की वहीं अटकी रही. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या आज सरकार के साथ किसानों की होने वाली अगले दौर की बातचीत के बाद आंदोलन खत्म हो जाएगा? वहीं किसान संगठनों ने बातचीत फेल होने पर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here