भारत में दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद, एक दिन में दर्ज़ हुए इतने नए केस

25

कोरोना की दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अब देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर जोर दिया जाएगा। वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी डिलिवरी और रखरखाव पर फोकस किया जाएगा। कोरोना टीकों को रखने के लिए एक तय तापमान वाला ठंडा वातावरण चाहिए। इसमें कोल्ड चेनों का अहम रोल रहने वाला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कुल 17,56,35,761 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है जिनमें से 7,35,978 नमूनों की जांच एक दिन पहले यानी रविवार को हुई. मंत्रालय ने कहा, ”बीते 11 दिन में एक करोड़ नमूनों की जांच हुई है. अधिक संख्या में नमूनों की जांच की वजह से संक्रमण की दर भी घटी है और यह 5.89 फीसदी रह गई है.” इसमें बताया गया कि भारत में 2,299 प्रयोगशालाओं की मदद से जांच क्षमता बढ़ी है.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार के कुल उपचाराधीन मामलों की तुलना में सोमवार को इनमें 3,267 की कमी आई है तथा फिलहाल भारत में कुल 2,43,953 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. भारत में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या लगभग एक करोड़ होने वाली है. यह आंकड़ा 99,46,867 है जिसके साथ स्वस्थ होने की दर 96.19 फीसदी है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here