दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट, ICU बेड व ऑक्सीजन की दिखी किल्लत

13

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 24% से बढ़कर 30% हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 25 हजार मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेड 24% से बढ़कर 30% हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड्स बचे हैं और ऑक्सीजन की भी कमी है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10,000 बेड्स हैं, जिसमें से 1800 बेड्स को कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है.कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है.

उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी.हरिद्वार के कुंभ मेले से दिल्ली लौट रहे लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने श्रद्धालुओं के लिए होम क्वॉरन्टीन अनिवार्य कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here