इस शहर में 13 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी, 5 जनवरी से शुरू होगा Dry run

16

भारत में वैक्सीन 6 जनवरी से लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन का फाइनल अप्रूवल आज या कल में किसी भी वक्त डीजीसीआई द्वारा दे दिया जाएगा और इसके अप्रूवल मिलते ही 6 जनवरी से प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद लोगों के बीच इसे बांटा जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में 5 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ड्राई रन किया जाएगा. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि जैसे ही वैक्सीनेशन की डेट आएगी प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. 5 जनवरी को इस बावत रिहर्सल किया जाएगा ताकि अगर लॉजिस्टिक्स ट्रेनिंग या फिर कम्यूनिकेशन को लेकर कोई दिक्कत हो तो उसे दूर कर लिया जाए.

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तीन चरण में होगी. पहले चरण में मेडिकल से जु़ड़े लगभग 18000 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, पैरा मिलिट्री फोर्सेज़, आर्म्ड फोर्सेज़, नगरपालिका, रेवन्यू डिपार्टमेंट के लोगों का वैक्सीनेशन होगा. इनकी संख्या लगभग 30 हजार के आसपास होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here