सीने में दर्द की शिकायत के बाद सौरव गांगुली को अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें ताजा हेल्थ बुलेटिन

17

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सौरव गांगुली का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है और वह अब काफी बेहतर स्थिति में हैं. सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्टिपल में एडमिट करवाया गया था.

गांगुली की बेटी कुछ समय पहले ही पिता से मिलने पहुंची है. खबरों के मुताबिक सुबह जिम में वर्कआउट करते हुए सौरव गांगुली के आंखो के आगे अंधेरा छा गया था और सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया. भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना को हर मुमकिन मदद का वादा किया है.

सौरव गांगुली की तबीयत में हालांकि रात को थोड़े उतार-चढाव देखने को मिले थे. सौरव गांगुली का पल्स रेट 70 बना हुआ है और उनका बीपी 110/70 पर बना हुआ है. रविवार सुबह सौरव गांगुली का ईसीजी भी किया गया है. सौरव गांगुली को फिलहाल कुछ दिन तक डॉक्टर्स की देखरेख में ही रखा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here