रविदास जयंती पर वाराणसी में देखने को मिलेगी राजनैतिक हलचल, मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे अखिलेश-प्रियंका

26

संत रविदास की 644वीं जयंती पर उनके जन्‍मस्‍थान वाराणसी में आज धर्म और राजनीति का संगम हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सहित कई सियासी हस्तियां आज यहां मौजूद रहेंगी।

सीरगोवर्धनपुर में सबसे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे हैं। प्रियंका गांधी और अखिलेश के संत रविवास मंदिर पर दर्शन के लिए एक ही वक्‍त पर पहुंचने की उम्‍मीद है।

2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक्टिव नजर आ रही हैं. प्रियंका कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना नहीं चाहती हैं.

चाहे बात किसान आंदोलन की हो या फिर प्रयागराज में निषाद समुदाय की मदद की. प्रियंका हमेशा आगे नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में वो आज वाराणसी पहुंच रही हैं, जहां संत रविदास की जयंती के मौके पर सीरगोवर्धन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.

प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले से ही वाराणसी में मौजूद हैं. शुक्रवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, तो वहीं आज संत रविदास मंदिर पहुंचने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here