छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी नक्सली हुआ ढेर

34

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-को बताया कि कटेकल्याण थानासीमा क्षेत्र के तहत गादाम और जंगमपाल गांवों के बीच एक जंगल में अपराह्न करीब दो बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक ये मुठभेड़ कटेकल्याण थाने की सीमा क्षेत्र में गादाम और जंगमपाल गांव के बीच एक जंगल में हुई थी. जब जिला रिजर्व गार्ड की टीम नक्सर रोधी अभियान पर थी, उसी वक्त नक्सलियों के एक दल से उसका सामना हुआ. पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई.

पुलिस को मौके से एक 8 एमएम की पिस्टल, 2 किलोग्राम IED , एक देसी बंदूक व बहुत सारा नक्सली साहित्य मिला है. पुलिस का कहना है कि वेट्टी हूंका नक्सलियों के प्रमुख कमांडरों में से एक था और उसका मारा जाना पुलिस के लिए बेहद अहम् है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here