Poila Baishakh: बंगाल में आज से हुई नव वर्ष की शुरुआत, PM Modi और अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

25

पोइला बैशाख से बंगाल में नव वर्ष की शुरुआत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी है और उनकी समृद्धि की कामना की है.

बैशाख महीने का पहला दिन बंगाली समुदाय के लिए खास स्थान रखता है. इस दिन को बंगाली समुदाय ‘पोइला बोइसाख’ यानि नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. पोइला बोइशाख, जिसे बंगला नोबोबोरशो के नाम से भी जाना जाता है. यह बंगाली कैलेंडर का पहला दिन होता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,  “शुभ त्योहार पोयला बोइशाख के अवसर पर, मैं अपने सभी बंगाली दोस्तों को अपने प्यार और शुभकामनाएं देना चाहता हूं. यह नया साल सभी के जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाए. नया साल मुबारक हो!”

यह दिन हर साल 14 अप्रैल या 15 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में बंगाली समुदाय द्वारा मनाया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here