25 फ़रवरी को पुदुचेरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, गठबंधन की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने कसी कमर

20

केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में जून से पहले विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करेंगे. अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद यानि 25 फरवरी को पुदुचेरी आएंगे.

पीएम मोदी का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब सत्तारूढ़ पार्टी यानि कांग्रेस विधानसभा में अपना बहुमत खो चुकी है। दो मंत्रियों और दो विधायकों के इस्तीफे के बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई द्वारा उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर यहां 22 फरवरी को सदन में फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

उपराज्यपाल के सचिवालय की तरफ से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता और एआईएनआरसी प्रमुख एन रंगास्वामी इस बात पर जोर दे रहे थे कि सरकार को सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए जिसके बाद सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को यह निर्देश दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here