कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण आज से देश में हुआ शुरू, कुल केस हुए 1.11 करोड़ के पार

14

सोमवार से देश में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा.टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आईटी एप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई. वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह 1,68,627 पर पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 96 हजार 731 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 157 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 68 हजार 627 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 43 लाख 1 हजार266 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here