अब 23 जनवरी को हर साल मनाया जाएगा पराक्रम दिवस केंद्र सरकार ने किया ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

19

केंद्र सरकार ने मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है। सरकार अब हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाएगी।

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर कोलकाता के साथ कटक और हरिपुरा में भी कार्यक्रम होंगे. पटेल ने कहा कि इस मौके पर आईएन के जीवित सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, नेताजी के पत्रों को संपादित कर पुस्तक के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर में मनाने का फैसला लिया है.प्रहलाद पटेल ने कहा कि नेताजी के जीवन से जुड़े स्थानों पर हैरिटेज वॉक होगी, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर नेताजी से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. नेताजी, आईएनए पर अन्य पुस्तकों को भी प्रकाशित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here