राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस: पीएम मोदी ने किया ई-संपत्ति कार्ड का शुभारंभ, कहा-‘गांवों तक नहीं पहुंचने…’

24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व योजना और 4.09 लाख संपत्ति मालिकों को ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।इस योजना में 2021-2025 के दौरान पूरे देश में लगभग 6.62 लाख गांवों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में से दो जिला पंचायत का भी चयन किया गया है, जिसमें शामली का भी बेस्ट जिला पंचायत के रूप से चयन हुआ। इसके तहत जिला पंचायत शामली को 50 लाख रुपये की धनराशि के साथ सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर क्षेत्र में भी विभिन्न आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।

योजना के ‘पायलट’ चरण को महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और पंजाब व राजस्थान के चुनिंदा गांवों में 2020-21 के दौरान लागू किया गया था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।

सभी गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी बनवाए गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी खुले में शौच से मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जिले के अधिकारी और नेतागण भी वचरुअल भाग लेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here