देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटों में 9121 मामले आए सामने

29

देश में कोरोनावायरस से राहत मिलती नजर आ रही है। दैनिक मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों में केवल 9,121 मामले दर्ज हुए हैं, जो कि इस साल का दूसरा सबसे छोटा आंकड़ा है। इसके साथ ही मंगलवार को देश में मामलों की कुछ संख्या 1,09,25,710 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक 87 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगना शुरू हो गया है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 25 हजार 710 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 55 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 87,20,822 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। जबकि कई देश भारत से पहले ही टीकाकरण अभियान शुरू कर चुके थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here