कृषि कानून विरोधी आंदोलनकारियों से नरेंद्र सिंह तोमर ने की आंदोलन वापस लेने की अपील, ये हैं वजह

18

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसान संगठनों से बातचीत के संकेत दिए हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कुछ किसान किसान कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं।  कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री तीनों बिलों का समर्थन कर रहे हैं। किसान संगठनों के साथ अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार और बातचीत के लिए तैयार है।

तोमर ने प्रदर्शनकारियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब महामारी की दूसरी लहर में पूरा देश और दुनिया कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर रही है। विरोध करने वाले आंदोलनकारियों को भी प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। उनका जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसान समुदाय में असंतोषष नहीं है और यहां तक कि कई कृषिष निकाय इन कानूनों के पक्ष में हैं, जबकि कुछ उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एक लोकतांत्रिक देश हैं, चाहे वे किसान हों या नागरिक, अगर उन्हें कोई संदेह है तो सरकार का मानना है कि यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह शंकाओं का समाधान करे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here