कोविड-19 रिस्पॉन्स इंडेक्स में 86वें नंबर पर पहुंचा भारत, इन देशों ने किया महामारी का सफलतापूर्वक सामना

55

भारत ने कोरोनोवायरस प्रदर्शन सूचकांक में 86 वाँ स्थान दिया है, जिसमें 98 देश शामिल हैं।सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा संकलित प्रदर्शन सूचकांक के अनुसार, न्यूजीलैंड ने दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में महामारी को अधिक प्रभावी ढंग से संभाला, जबकि ब्राजील सूची में सबसे नीचे बैठता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड का वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड और साइप्रस के साथ निकटता थी, जबकि अमेरिका पांचवां सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश था।

अमेरिका को महामारी से लड़ाई के आधार पर इंडेक्स में नीचे 94वें नंबर पर रखा गया. दक्षिण एशियाई देशों में श्रीलंका को प्रदर्शन के मामले में 10वीं रैंक मिली, मालदीव को 25, पाकिस्तान को 69, नेपाल को 70 और बांग्लादेश ने 84वें नंबर पर जगह बनाई.

इंडेक्स को सिडनी में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. इसके लिए देशों को क्षेत्र, राजनीतिक व्यवस्था, आबादी का आकार और आर्थिक विकास के आधार पर व्यापक श्रेणियों में रखा गया.

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों, प्रति दस लाख आबादी पर मौत और कोरोना वायरस जांच के मामलों का प्रतिशत समेत छह विभिन्न सूचकांकों को मापा गया. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध और कोविड-19 रिस्पॉन्स पर तुलनामत्क डेटा को इंडेक्स में शामिल कर सूचकांकों का औसत निकाला गया और हर देश को 0-100 के बीच स्कोर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here