कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ इन देशों में बढ़ा संक्रमण, अबतक 11.07 करोड़ हुए संक्रमित

65

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 11.07 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जबकि 24.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।वर्तमान में 244,737 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। उसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (178,965) और चौथे स्थान पर भारत (156,111) है।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,084,208), ब्रिटेन (4,107,286), रूस (4,092,649), फ्रांस (3,596,167), स्पेन (3,133,122) हैं .

इटली (2,780,882), तुर्की (2,624,019), जर्मनी (2,381,259), कोलंबिया (2,217,001), अर्जेंटीना (2,054,681), मेक्सिको (2,030,491), पोलैंड (1,623,218), ईरान (1,558,159), दक्षिण अफ्रीका (1,500,677), यूक्रेन (1,340,054), इंडोनेशिया (1,263,299), पेरू (1,261,804), चेक रिपब्लिक (1,134,957) और नीदरलैंड्स (1,061,903) हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान कुल वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 110,709,173 और 2,451,695 है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here