गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार शाम को विजय रूपाणी की तबियत खराब होने से वजह से वे एक हो गए थे. रूपाणी के अलावा कच्छ के सांसद विनोद चावडा और गुजरात बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसाणीया भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएम रूपाणी की तबियत दो दिनों से खराब है. कल उन्हें अहमदाबाद के ‘यूएन मेहता अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डॉ. आरके पटेल ने कहा था, ” रूपाणी जी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए. हमने उनकी सभी जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं.” हालांकि आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा था.