किसानों के समर्थन से जुड़े टूलकिट मामले में 21 साल की दिशा रवि को पुलिस ने किया अरेस्ट, ये हैं पूरा मामला

60

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) का किसानों के समर्थन से जुड़ा कथित टूलकिट वाला पोस्ट शेयर करने पर 21 साल की दिशा रवि को अरेस्ट कर लिया गया है. दिशा रवि भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता (Indian Climate Activist) हैं. वह भारत में फ्राइडे फॉर फ्यूचर (Friday For Future) की संस्थापक हैं.

अधिकारियों के मुताबिक दिशा रवि केस की एक कड़ी है. शुरुआती पूछताछ में दिशा ने बताया है कि इसने टूलकिट में कुछ चीजें एडिट की और फिर उसमें कुछ चीजें जोड़ी थी और आगे बढ़ाया था. फिलहाल पूछताछ जारी है.

किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर हुए विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी को ‘टूलकिट’ को लेकर केस दर्ज किया था. इसमें आईपीसी की धारा 124 A (राजद्रोह), 153A (धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों में द्वेष पैदा करने आदि), 153 और 120 B लगाई थी.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम प्रवीर रंजन ने बताया था कि एफआईआर में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है. जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का नाम भी नहीं है. ट्वीट और टूलकिट पर जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here